
रोटरी क्लब ऑफ सराईपाली एवं आनंद गोयल कार्यालय द्वारा आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहण किया गया आज के ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सराईपाली की विधायक माननीय श्रीमती चातुरी नंद जी के कर कलमो से ध्वजारोहण किया गया साथ ही साथ श्रीमती सरला कोसरिया जी सदस्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती सरस्वती पटेल जी अध्यक्ष नगर पालिका सराईपाली, श्रीमती तारेश्वरी नायक जी श्रीमति पुष्पलता चौहान जी,श्रीमती अनीता आनंद जी,श्रीमती दीपिका अग्रवाल,श्रीमती अनुराधा अग्रवाल भी उपस्थित थे, साथ ही साथ रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल जी मुकेश ट्रेडिंग कंपनी, सुनील अग्रवाल जी मूलचंद सुनील कुमार मेडिकल स्टोर, सेवाशंकर अग्रवाल, श्री मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स नगर इकाई सरायपाली श्री प्रदीप गुप्ता जी राजेश अग्रवाल जी किराना व्यापारी संघ श्री अमृतलाल पटेल जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सराईपाली श्री गुंजन अग्रवाल जी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सराईपाली, श्री मुरारी अग्रवाल जी, श्री नईम खान, श्री आशिक हुसैन श्री सेवा शंकर पाणिग्रही जी,श्री अजय सिंह जी,श्री पवन अग्रवाल जी, आनंद गोयल वरिष्ठ बीमा सलाहकार, प्रणव गोयल बीमा सलाहकार एवं नगर के अन्य प्रतिष्ठित जन भी उपस्थित थे
