सरायपाली – मुस्लिमजनों ने धूमधाम से मनाया पैगम्बर साहब का जन्मदिवस युवकों ने बाईक रैली निकालकर सभी को दी ईदमिलादुन्नबी की बधाई

0
36

सरायपाली। मुस्लिम समाज के द्वारा आज हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब का 1500 वाँ जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम से मनाया गया। त्यौहार पर नगर में विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की तादाद में खुशियां बांटते हुए सामाजिक जनों ने नगर भ्रमण किया एवं सभी को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। त्यौहार को लेकर सामाजिक जनों के द्वारा गली-मोहल्लों एवं अपने-अपने घरों को भी अच्छी तरह से सजाया गया था। सुबह 4 बजे मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में एकत्रित हो गए थे। इसके पश्चात ठीक पैगम्बर साहब के जन्म के समय पर उन्होंने पैगम्बर साहब को सलाम पेश किए।
सुबह मस्जिद में फजर के नमाज के बाद ईमाम मौलाना अब्दुस्सत्तार अशरफी के द्वारा परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। मस्जिद के बाद शहर के इस्लाम मोहल्ला, संजय नगर, बाजारपारा नुरानी चौक, ग्राम बरिहापाली तथा झिलमिला ताजनगर में भी परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। सुबह 10 बजे सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम युवाओं ने मोटर सायकल रैली निकाली तथा एक दूसरे को पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन की बधाई देते हुए नगर भ्रमण किए। दोपहर 3 बजे नगर में सुन्नी हन्फी मस्जिद से भव्य जुलूस निकाली गई। जुलूस अग्रवाल धर्मशाला होते हुए, ईस्लाम मोहल्ला, बाजार पारा, उड़ियापारा, मेन रोड होते हुए ईदगाह पहुंची, जहां सलातो सलाम पढ़ा गया। मदरसा निजामिया में शाम को पुन: परचम कुशाई के साथ जुलूस का समापन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बुजुर्ग, युवा सहित अन्य क्षेत्रों से आए सामाजिक जन भी शामिल हुए। मुस्लिम समुदाय के ईदगाह लाईन के दुकानदारों के द्वारा सुबह कब्रस्तान के सामने आम राहगीरों के लिए तथा शाम को समाज के लोगों द्वारा मदरसा निजामिया में लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया था।

पूरे नगर को सैकड़ों गेट व झालरों से सजाया गया

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर मस्जिद, मदरसा सहित पूरे नगर को तोरण, झालर व बड़े-बड़े सैकड़ों सजावटी गेट लगाकर सप्ताह भर पहले से समाज के युवाओं के द्वारा सजाया गया था। सभी सामाजिकजनों के घरों में सुबह से ही स्पीकर, माईक धुन पर पैगम्बर साहब की शान में नात बज रहे थे। वहीं मदरसा निजामिया में रहनुमा कमेटी के महिलाओं द्वारा पैगम्बर साहब के जन्म दिवस पर सुबह फातिहा करवाया गया और एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए बधाई दी गई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रहनुमा कमेटी के अध्यक्ष आबिदा खानम एवं उनके सहयोगियों द्वारा 12 रोज तक मदरसा में दरूद ख्वानी, कुरआन ख्वानी रखी गई एवं लंगर का इंतजाम किया गया था। मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाले गए जुलूस का नगर में अनेक स्थानों पर विभिन्न समुदाय के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए जगह-जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

देश के लिए मांगी अमन चैन की दुआ

मदरसा निजामिया में समाज के अध्यक्ष (मुतवल्ली) शाहीद खान के द्वारा अंतिम परचम कुशाई की गई। साथ ही सरायपाली सहित प्रदेश एवं पूरे देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान अध्यक्ष सहित सभी सामाजिक जनों ने शहर में चाक चौबंद व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुपमा आनंद, एसडीओपी ललिता मेहर, थाना प्रभारी सरायपाली शशांक पौराणिक एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती चन्द्रकुमार पटेल सहित पूरे शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

01. सतनामी समाज की ओर से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुमारी भास्कर एवं डॉ जांगड़े के नेतृत्व में सामाजिक जनों ने स्थानीय ईदगाह मार्केट के पास मुस्लिम समाज के जुलूस का स्वाल्पाहार के साथ स्वागत किया गया।
02. संगम सेवा समिति के संथापक प्रखर अग्रवाल, तुषार सेन एवं चेम्बर आॅफ कॉमर्स के द्वारा स्थानीय भरतलाल कपड़ा दुकान के पास भी जुलूस का स्वागत कर सामाजिक जनों को त्यौहार के लिए शुभकामनाएँ दी गई।
03. समापन के अवसर पर मौलाना अब्दुस्सत्तार अशरफी व मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शाहीद खान के द्वारा पंजाब प्रांत सहित सभी बाढ़ एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों को राहत दिलाने और क्षेत्र के अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई।
04. मुस्लिम युवाओं के द्वारा बाहर से बुलाए गए नातिया प्रोग्राम में युवाओं ने जुलूस के दौरान गीत संगीत के साथ भरपूर समाँ बांधा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here