सरायपाली : बवासीर के इलाज के नाम पर महिला के साथ अमानवीय हरकत, डॉक्टर पर सोल्डिंग मशीन से गुदा द्वार जलाने का आरोप

0
331

रिपोर्ट: सौरभ सतपथी | CG DASTAK CHHATTISGARH

सरायपाली, महासमुंद – जिले के सरायपाली स्थित मातृ केयर हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर एक महिला के साथ कथित रूप से ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया है, जिसने चिकित्सा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता के पति ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने बवासीर के ऑपरेशन के दौरान गुदा द्वार को सोल्डिंग आयरन मशीन से जला दिया, जिससे वह बुरी तरह छत-विक्षत हो गया।

महिला के पति प्रशांत साहू, ग्राम छीनपाली निवासी, अपनी पत्नी का इलाज कराने सरायपाली के निजी अस्पताल मातृ केयर में पहुंचे थे। ऑपरेशन के बाद जब महिला की तबीयत और बिगड़ी तो उसे रायपुर के बड़े अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही है। रायपुर के डॉक्टरों का कहना है कि महिला के गुदा द्वार को जिस तरीके से जलाया गया है, वह किसी भी मानवीय या चिकित्सा मानकों के तहत स्वीकार्य नहीं है।

पीड़ित परिजनों ने अब जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।

इस पूरे मामले में महासमुंद कलेक्टर का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि CMHO को जांच के निर्देश दिए गए हैं और अगर जांच में चिकित्सा लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

📌 यह मामला सिर्फ चिकित्सा लापरवाही नहीं बल्कि मानवीय गरिमा के खिलाफ अपराध बनता है, जिसकी निष्पक्ष जांच और कड़ी सजा ज़रूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here