सरायपाली – बलौदा में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक व लैब को किया गया सील

0
82
Oplus_16908288

ग्राम बलौदा में अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक और लैब को एसडीएम की टीम ने सील कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक और लैब संचालकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बलौदा में ओपी साहू द्वारा बिना किसी वैधानिक अनुमति के क्लीनिक और लैब संचालित करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर एसडीएम अनुपमा आनंद और बीएमओ डॉ. कुणाल नायक के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी की। जांच के दौरान पाया गया कि ओपी साहू बिना किसी वैध लाइसेंस या दस्तावेज के लैब और क्लीनिक चला रहा था। टीम ने मौके पर कई अनियमितताएं पाई। क्लीनिक में कई बेड भी पाए गए, जहां मरीज का इलाज किया जाता है। हालांकि मौके पर कोई भी मरीज नहीं मिले, लेकिन टीम को कई सीरिज, दवाइयां, और अन्य चिकित्सा उपकरण मिले। जिसे बरामद किया गया। जिनके उपयोग के लिए कोई वैध अनुमति नहीं ली गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि संचालक के पास न तो लैब संचालन का प्रमाण-पत्र था और न क्लीनिक चलाने की योग्यता। ऐसी स्थिति में मरीजों की जान को खतरा हो सकता था। क्योंकि, अनाधिकृत चिकित्सा सेवाएं स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा करती हैं। इसके बाद एसडीएम अनुपमा आनंद के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक और लैब को सील कर दिया। कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। यह कदम अवैध चिकित्सा गतिविधियों पर रोक लगाने व जनता को सुरक्षित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here