
शहर के वार्ड क्रमांक 6 में पानी की समस्या को लेकर वार्ड की महिलाओं ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मुलाकात कर जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की। साथ ही समस्या का निराकरण न होने पर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई। हालांकि सीएमओ के द्वारा भी जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। वार्ड वासियों से मिली जानकारी अनुसार पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड क्रमांक 6 इस्लाम मोहल्ला की महिलाएँ फरद, नसीमा, रानी, साजीया, नुजहत छोटी, आसमा आदि ने आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव से मुलाकात कर उन्हें बताया कि बीते एक सप्ताह से मोहल्ले में ठीक से पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण वार्ड वासियों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है। उक्त समस्या से अवगत कराते हुए महिलाओं ने पानी की समस्या का जल्द निराकरण न होने पर मोहल्ले की सारी महिलाओं के द्वारा नगरपालिका का घेराव कर धरना में बैठने की बात भी सीएमओ से कही। वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री यादव के द्वारा भी जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान कर लिये जाने की बात कही गई है।
