
सरायपाली। बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज शाखा सभा रोहिना में सभापति वृंदावन साहू की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें आगामी 7 सितंबर 2025 को ग्राम रोहिना में प्रस्तावित नुजाखाई मिलन सह सम्मान समारोह के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कुल कार्यकारिणी अध्यक्ष गिरधारी साहू एवं आंचलिक अध्यक्ष प्रदीप साहू की टीम ने सम्मेलन स्थल का अवलोकन किया तथा बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि फुलझर एवं कौड़िया अंचल में बड़ी संख्या में निवासरत कोलता समाज द्वारा रामचंडी दिवस के बाद बृहद नुआखाई मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसमें विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले महान विभूतियों का सम्मान किया जाता है। इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए इस वर्ष नुआखाई मिलन समारोह का आयोजन ग्राम रोहिना में प्रस्तावित किया गया है। इस समारोह में रामपुर संभाग के आंचलिक सभा सरायपाली, बसना, पिथोरा एवं रायपुर के पदाधिकारी एवं सामाजिक जाति बंधु भाग लेंगे।
सचिव ललित साहू ने बताया कि ओड़िया संस्कृति एवं सामाजिक सद्भाव का प्रतीक इस नुआखाई मिलन समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थी, कृषक, व्यापारी, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद मैकेनिक, चिकित्सक, वादक , गायक शिक्षक पुलिस, कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक एवं आदर्श संयुक्त परिचार इत्यादि का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन एवं प्रविष्टि 31 अगस्त तक आमंत्रित की गई है, जिसकी सूचना महामंत्री मथामणि बढ़ाई द्वारा प्रसारित की गई है।
ग्राम रोहिना में पहली बार हो रहे इस समारोह को लेकर सामाजिक जन काफी उत्साहित है तथा इसकी तैयारी को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर छग कोलता समाज उपाध्यक्ष नंदकिशोर भोई, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी द्वय देवेंद्र भोई एवं कमलेश साहू, कार्यकारिणी सदस्य किशोर भोई, सरायपाली आंचलिक अध्यक्ष प्रदीप साह, जयंत बारीक, सचिव भूपेंद्र भोई, झिलमिला सभापति सुरेन्द्र साहू, आंचलिक कर्मचारी प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष अश्विनी बारिक, युवा प्रकोष्ठ संभागीय उपाध्यक्ष हीरालाल प्रधान, रोहिना उपसभापति खिरोद्र साहु, कोषाध्यक्ष नेपाल साहू, सहसचिव आनंद प्रधान, ग्राम सदस्य वसंत नायक, दिवाकर साहू, आनंद साहू, अर्जुन प्रधान, अगरद साहू, जन्मजय, देवकुमार, विभीषण, दुर्योधन बेहेरा, भगवानी बेहेरा, रूपानंद साहू, विजय साह, गुणनिधि, हीरालाल, मनोरंजन, खिरोद्र शिशुपाल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी कार्यकारिणी मिडिया प्रभारी कमलेश साहू ने दी।
