सरायपाली – नवोदय चयन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

0
51

सरायपाली:- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 13/12/2025 को विकासखंड सरायपाली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। शैक्षणिक सत्र 2026-27 कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

परीक्षा प्रातः11:30 निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। विकासखंड सरायपाली में 6 परीक्षा केंद्र प्रतिभा हायर सेकेंडरी स्कूल बालसी, मा.स.गो. हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली,आईईएमबीएच स्कूल कुटेला, एसटी विंसेंट पलोटी हायर सेकेंडरी स्कूल कुटेला केंद्रों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं अनुशासन की समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों की पहचान, प्रवेश पत्र जांच तथा अन्य औपचारिकताओं का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों, केंद्राध्यक्षों, शिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया गया। अभिभावकों ने भी प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। विकासखंड में कुल 1384 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया जिसमें 1176 उपस्थित रहे 208 अनुपस्थित रहे।

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित यह परीक्षा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उड़नदस्ता टीम द्वारा परीक्षा केंद्र 25080506 आई ई एम बी एच स्कूल कुटेला में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण नायब तहसीलदार हरिप्रसाद भोय, बीआरसीसी देवानंद नायक , पटवारी दूधनाथ साहू द्वारा किया गया । प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपादित हो रही थी। परीक्षा में कुल 232 उपस्थित 189 अनुपस्थित 43 थे। इस अवसर में शांतिपूर्ण सुव्यस्थित संचालन के लिए नियुक्त समन्वयगण भोलानाथ नायक,किशोर कुमार पटेल एवं कैलाशचंद्र पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। परीक्षा केंद्र 25080505 एसटी विसेंट पलोटी हायर सेकेंडरी स्कूल कुटेला, जिसमे कुल परीक्षार्थी 192 उपस्थित 157, अनुपस्थित 35 थे।परीक्षा केंद्र 25080504 सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली कुल 240, उपस्थित 191, अनुपस्थित 49 थे। उड़न टीम में हरिप्रसाद भोय नायब तहसीलदार, देवानंद नायक बीआरसीसी, दूधनाथ साहू पटवारी ने निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र 250 80501 प्रतिभा हायर सेकेंडरी स्कूल बालसी में कुल 240 उपस्थित 288 अनुपस्थित 12 थे, 250 80 502 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में कुल 240 उपस्थित 205 अनुपस्थित 35 थे, 250 80 503 मा.स.गो. हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली में कुल 240 उपस्थित 206 अनुपस्थित 34 का निरीक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी.सी. पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. एन.दीवान एवं गजेंद्र नायक पटवारी उड़न दस्ता टीम ने किया। नवोदय विद्यालय समिति छिन्दपाली (सरायपाली) के द्वारा निरंतर निगरानी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here