सरायपाली :- केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश मे स्वच्छता अभियान व स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलभ शौचालयों का निर्माण कर रही है यहां तक कि प्रत्येक सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालयों व मूत्रालयों का निर्माण आवश्यक कर दिया है । देश के सभी पेट्रोल पम्पो तक को यह सुविधा प्रदान किये जाने के निर्देश हैं । अनेक ग्रामीण क्षेत्रो में भी शौचालय का निर्माण इसलिए किया गया कि लोग खुले में शौच न करे और स्वच्छता बनी रहे।
पर ठीक इसके उलट नगरपालिका सरायपाली कार्य कर रही है । वह नगरवासियो को शौचालय में न जाने के लिये मजबूर कर रही है इसका दुष्परिणाम यह हो रहा है कि उन शौचालयों का उपयोग करने वाले व अब खुले में शौच जाकर आसपास का वातावरण दूषित व प्रदूषित कर रहे हैं
जोगी तालाब के पास बनाये गए शौचालय पिछले कई दिनों से बन्द होने के कारण इस तालाब के मेड में जहां से काफी लोग आना जाना करते हैं वही किनारे में मल मूत्र विसर्जित कर दिए जाने से चलना दूभर हो गया है । नगर में नगरपालिका द्वारा नगर वासियो व नगर में प्रवेश करने वाले आंगतुकों के लिए बस्ती सरायपाली तालाब के पास , जोगी तालाब के पास , संजय नगर व पुष्प वाटिका के पास स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक प्रसाधन घर का निर्माण लाखो रुपये खर्च कर बनाया गया है । किंतु यह चारो सार्वजनिक प्रसाधन गृह को देखने से ऐसा लगता है है जैसे यह महीनों से बन्द है।
वही बस्ती सरायपाली तालाब के पास नगरपालिका द्वारा संचालित सार्वजनिक प्रशाधन गृह का उपयोग नही होने के कारण वहां काफी संख्या में नगरपालिका द्वारा कबाड़ डाल दिये जाने से वह किसी उपयोग के लायक नही रह गया है । शौचालय का उपयोग कबाड़ में किया जा रहा है।
वहीं भंवरपुर रोड पुष्प वाटिका के पास स्थित सामुदायिक शौचालय कई वर्षों से बंद पड़ा है जिसके कारण लोगों को काफी तकलीफ हो रही है जो लोग पुष्प वाटिका घूमने आते हैं उनको शौचालय बंद होने से काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है यह कई वर्षों से बंद है परंतु प्रति वर्ष सामुदायिक शौचालय की लिपाई पोताई की जाती है लेकिन शौचालय का उपयोग नहीं किया जा रहा है
वहीं ही संजय नगर में स्थित सामुदायिक शौचालय में भी कई दिनों से ताला बंद है स्थानीय लोगों ने बताया कि यह शौचालय कई दिनों से बंद है स्थानीय लोगों ने बताया कि यह शौचालय वार्ड वासियों के उपयोग के लिए बनाया गया था लेकिन शौचालय में ताला लगा दिया गया है जिसके कारण शौचालय को कोई उपयोग नहीं कर पा रहा है
स्वच्छता अभियान व शुलभ शौचालय की खिल्ली सरायपाली में नगर पालिका द्वारा कैसे उड़ाई जा रही है यह भी बताया जायेगा । नगरपालिका के पास अन्य अनावश्यक कार्यो के लिए लाखों का फंड है पर जनसुविधा के लिए निर्मित इस प्रसाधन के संचालन के लिए फंड नही है
बहुत ही शोचनीय स्थिति व नगरपालिका के कार्य शैली को भी दर्शाता है । सभी सार्वजनिक प्रसाधन भवन में ताला लगा हुवा है तो वही सरायपाली के तालाब के पास स्थित शौचालय में जहां पूरा कबाड़ भरा है ताले के अभाव में मोटे चैन से गेट को बांध दिया गया है । शौचालय अब कबाड़ रखने के काम आ रहा है