
सरायपाली। शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सरायपाली शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लीमगांव में पदस्थ शिक्षक संदीप साहू पर छात्राओं के साथ अभद्र एवं अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
इस संबंध में विद्यालय के कई पालकों ने प्राचार्य को लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं थाना में भी आवेदन देकर मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी शिक्षक कक्षा के दौरान दरवाजे और खिड़कियां बंद कर छात्राओं के साथ गलत हरकत करते हैं। आरोप यह भी है कि वे पढ़ाई के समय छात्राओं को गलत नजर से देखते हैं और लगातार अनुचित व्यवहार करते हैं।
अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चे घर पर इसकी जानकारी देते हैं, तो शिक्षक उन्हें धमकाते हैं कि उनका चरित्र प्रमाण पत्र खराब कर देंगे, जिससे आगे किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन के सामने अब शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चुनौती है।
