सरायपाली के स्थानीय के.जी कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को (RTE) शिक्षा का अधिकार विद्यार्थियों को गणवेश वितरित किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरें जी उपस्थित रहे
जिला शिक्षा कधिकारी महासमुंद श्री विजय लहरे जी के अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व जयदेव सतपथी जी को नमन करता हूं एवं देश को आजाद करने में उनकी बहुमुल्य योगदान रहा इसीलिए में उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से शत-शत नमन करता हूँ एवं उन्होने आगे कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी वर्ग को है चाहे वो अमीर वर्ग का हो या गरीब वर्ग का इसलिए (RTE) शिक्षा का अधिकार योजना सरकार द्वारा बनाई गई है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार के तहत सरकार बच्चों का खर्च उठाएगी
आगे उन्होंने बताया की शिक्षा के प्रति ज्ञान विज्ञान, संस्थान के संचार में शिक्षक एवं विधार्थी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरायपाली प्रकास मांझी , बीआरसी सतीश स्वरूप पटेल, अध्यक्ष सतपथ सेवा समिति विद्या भूषण सतपथी, संरक्षक निजी विद्यालय संघ सरायपाली अमृत पटेल, विद्यालय के प्राचार्य संजय सतपथी, प्रधान पाठक सुभाष चन्द्र प्रधान, प्राचार्य आत्मानंद स्कूल सरायपाली मनोज पटेल, अध्यक्ष आत्मानंद स्कूल सरायपाली डॉ आशीष दास, सचिव शाला विकास समिति के.जी कान्वेंट नवीन अग्रवाल, संचालक आर एस स्कूल बगाईजोर सुरेंद्र साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालक शाला के शिक्षक झस्केतन बेहेरा एवं शिक्षीका राधा शर्मा ने किया
कार्यक्रम के अंत में शाला के उप प्राचार्य एवं प्रधान पाठक सुभाष चन्द्र प्रधान के द्वार धन्यवाद ज्ञापन किया गया
उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी वंदिता बहिदार एवं सौरभ सतपथी के द्वार दीया गया