
हर वर्ष छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 18 गोत्रों की 18 विभूतियों को समाज के विशेष क्षेत्रों में योगदान हेतु “अग्र अलंकरण” से विभूषित किया जाता है।
इसी गौरवशाली परंपरा में इस वर्ष सरायपाली का नाम रोशन हुआ है, जब सरायपाली के श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी को प्रतिष्ठित “अग्र भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
उनकी निस्वार्थ समाज सेवा, सरलता, उदारता और समर्पण भाव ने न केवल सरायपाली बल्कि पूरे अग्रवाल समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है। यह सम्मान उनके त्याग, कर्तव्यनिष्ठा और महान जीवन दृष्टि का सजीव प्रमाण है।
अग्रवाल सभा सरायपाली के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि यह सरायपाली के लिए गौरव का विषय है कि सरायपाली के श्री ओमप्रकाश अग्रवाल जी को अग्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही कहा की उनको इस सम्मान के लिए हृदय से बहुत बहुत बधाई देता हूं










