
सरायपाली – वनपरिक्षेत्र सरायपाली के बोडेसरा बीट कक्ष क्रमांक-360 में कल करीब चार से पांच बजे के बीच एक वन्यप्राणी नीलगाय हिंसक कुत्तों के हमले से थककर आबादी क्षेत्र की ओर भटककर आने की ग्रामीणों से खबर मिलने पर वनमंडलाधिकारी मयंक पाण्डेय के दिशा निर्देश सरायपाली उपवनमंडलाधिकारी अनिल भास्कन के मार्गदर्शन एवं रेंज आफिसर प्रत्यूष ताण्डी, के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र की टीम ने आगे के पैर में चोटिल नीलगाय को सुरक्षित घटनाक्षेत्र से बाहर निकालकर समुचित इलाज के लिए अटल नगर रायपुर के जंगल सफारी ले जाने के दौरान रास्ते मे नीलगाय की मौत गई।
इस में मुख्य रूप से सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी- योगेश्वर कर परिसर रक्षी बोडेसरा -सोहन लाल यादव, परिसर रक्षी परसकोल-रविन्द्र यादव, एवं परिसर रक्षी सिंघोड़ा-दिनेश प्रधान एवं सुरक्षा श्रमिको का विशेष योगदान रहा। वन्यप्राणी नीलगाय को बचाने एवं उपचार कर जंगल सफारी -रायपुर तक छोड़ने ले जाने के दौरान नीलगाय की रास्ते में मौत हो गई सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह विधिवत की जाएगी अंतिम संस्कार ।










