सरायपाली – उखड़ गई सड़क, बारिश में गड्ढे और बारिश थमने के बाद धूल ने बढ़ाई लोगों की परेशानी सरायपाली-सरसीवां मार्ग पर कदम-कदम पर गड्ढे बने हादसे के सबब

0
102

सरायपाली बारिश से सरायपाली-सरसीवां मार्ग बदतर हो गई है। कदम-कदम पर गड्ढे हादसे के सबब बन गए हैं। बारिश का पानी जमा होने पर गड्‌ढे नजर नहीं आते। वाहन का पहिया गड्‌ढे में जाने पर चालक अनियंत्रित हो जाते हैं। बारिश होने से सरायपाली-सरसीवां मार्ग पर सफर करना जोखिमभरा होता है।

नगर पालिका के आगे कामना कंप्यूटर के सामने, एचपी गैस ऑफिस के पास, बालसी नाला, सागरपाली, बालसी और लंबर के पास सड़क बदहाल हो चुकी है। इन गड्‌ढ़ों का आकार बढ़ता जा रहा है। जिससे छोटे वाहनों का चलना तक मुश्किल हो गया है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सड़क की नियमित मरम्मत नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के कारण सड़क की यह दुर्दशा हुई है। कई जगहों पर स्थानीय लोग ही बोल्डर, पत्थर और मिट्टी डालकर सड़क को आवागमन के लिए सुगम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर सागरपाली के पास सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। बरसात के दिनों में जहां कीचड़ ने लोगों को परेशान किया, वहीं अब बारिश थमने के बाद धूल की गुबार ने जीना मुहाल कर दिया है। सड़क किनारे रहने वाले लोगों और दुकानदारों का कहना है कि वाहनों के गुजरने से उड़ने वाली धूल के कारण घरों और दुकानों में धूल की परत जम रही है।

भारी वाहनों से सड़क को नुकसान, मरम्मत की मांग को लेकर आवेदन

सरायपाली-सरसीवां मार्ग व्यस्त मार्ग है। सीमेंट, रेती, गिट्टी का परिवहन बड़े पैमाने पर होता है। रोजाना हाइवा, डंपर और ट्रक जैसे भारी वाहनों का आवागमन इस सड़क को क्षतिग्रस्त रहा है। न तो परिवहन विभाग और न ही कर कर पीडब्ल्यूडी इस पर कोई नियंत्रण रहा है। लोगों का कहना है कि भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे सड़क की स्थिति बिगड़ रही है। सरायपाली-सरसीवां मार्ग की बदहाल स्थिति ने न केवल स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ाई है, बल्कि यह मार्ग दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत की जाए और भारी वाहनों पर नियंत्रण किया जाए, ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके। सरायपाली वार्ड पांच के पार्षद रोहित प्रधान ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को गड्‌ढ़ों से अवगत कराकर पीडब्ल्यूडी विभाग से मरम्मत करवाने आवेदन दिया गया है।

*स्कूली बच्चे एवं स्थानीय लोग परेशान* 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में जगह-जगह गढ़े होने से आवा जाहि मे काफी दिक्कत हो रही है साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही है बच्चों को हमेशा दुर्घटना का डर रहता है स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की अपील की है

जल्द की जाएगी मरम्मतः  प्रभारी एसडीओ जेएस नायक

लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एसडीओ जेएस नायक ने कहा कि बरसात के कारण गड्‌ढे होना स्वाभाविक है। मरम्मत करवाने से फिर गड्‌ढे हो जाएंगे। फिर भी हम बहुत जल्द मरम्मत का कार्य शुरू करवाएंगे।

नगर पालिका के सामने सड़क 

कामना कंप्यूटर के सामने 

जोका कैफे के सामने रोड़ 

एचपी गैस ऑफिस के सामने सड़क 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here