सरायपाली – अवैध रूप से गांजा रखने वाले तीन व्यक्ति चढ़े पुलिस के हत्थे तीन मामलों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
99
Oplus_16908288

अंचल में बढ़ते नशे के कारोबार पर अब पुलिस सख्त हो गई है। लगातार छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से नशा का व्यापार करने वालों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललिता मेहेर के निर्देशन में थाना प्रभारी शशांक पौराणिक की टीम के द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से गांजा रखने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली सागरपाली निवासी एक व्यक्ति अपने कब्जे में अधिक मात्रा में गांजा रखा है और बिक्री कर रहा है। सूचना पर एसडीओपी के निर्देशन व थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने सागरपाली जाकर संदेही को तलब किया। संदेही के मकान की तलाशी लेने पर उसके घर के पूजा कमरे में रखे एक प्लास्टिक थैली में खुला हुआ मादक पदार्थ जैसा सामान देखा गया। उक्त सामान की पहचान कार्यवाही करने एवं तील करने पर 833 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। गांजा पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी गोपाल साहू पिता स्व. गुनिया साहू उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 सागरपाली थाना सरायपाली को विधिवत गिरफ्तार किया। इसी प्रकार दूसरे मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घंटेश्वरी मंदिर प्रतिक्षालय के पास महलपारा का एक व्यक्ति खड़ा है और अपने पास एक कपड़े के थैला में गांजा रखा है तथा किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये घटनास्थल पर पहुंची, जहाँ संदेही चूडामणि महापात्र पिता हेमसागर निवासी महलपारा सरायपाली घंटेश्वरी मंदिर प्रतिक्षालय के पास आड़ में खड़ा था। वह अपने पास एक कपड़ा पकड़ा था और इधर उधर देख रहा था। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक कपड़े का थैला बरामद हुआ, जिसके अन्दर 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पुलिस ने उक्त गांजा को जब्त कर चूड़ामणि को गिरफ्तार किया।

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस को मुखबिर से मौखिक सूचना मिली कि नगर पालिका के पास मात्री प्रतिक्षालय सरायपाली में एक व्यक्ति अपने पास गोजा रखा है और बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर रेड किया, जहाँ संदेही उपस्थित मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलचंद सहिस पित्ता स्व. शिव प्रसाद सहिस उम्र 26 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नं. 01 थाना सरायपाली का होना बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हरे रंग के प्लास्टिक झिल्ली में खुला हुआ लगभग 200 ग्राम मादक पदाथ गांजा पाया गया। तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here