सरगुजा। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्णाक रेजिडेंट में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह मकान पूर्व नान डिप्टी एजीएम ललिता बावरा का है। बताया गया कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 15 से 20 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण चुरा लिए।
परिवार गया था पैतृक गांव, चोरों ने उठाया मौका
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार अपने पैतृक गांव लुड़ेका गया हुआ था। इस दौरान मकान खाली पाकर चोरों ने बाहर का ताला तोड़ा और मकान में घुस गए। उन्होंने अलमारियों को खंगालते हुए कीमती आभूषण समेटे और मौके से फरार हो गए।
फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और CCTV की मदद से जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।
इस बीच पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान पुलिस को चार संदिग्ध युवक चोरी की रात रेजिडेंट परिसर में घूमते नजर आए हैं। पुलिस अब इन्हीं संदिग्धों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस का बयान
गांधीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि, “घटना बहुत गंभीर है, तकनीकी और मानव संसाधन के आधार पर सघन जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।”