सक्ती, छत्तीसगढ़। सक्ती पुलिस ने नवापारा डोड़की इलाके में मवेशियों की तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने ओडिशा नंबर प्लेट के पिकअप (क्रमांक OD 14 AJ 2593) से ठूंस-ठूंसकर भरे गए 9 मवेशियों को बरामद किया, जिनमें से एक की दम घुटने से मौत हो गई। मौके से आरोपी फरार हो गए, जबकि पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।
सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, नवापारा डोड़की में मवेशियों की लगातार तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नवापारा स्थित राइस मिल के पीछे दबिश दी, जहां मवेशियों से भरी पिकअप खड़ी थी। पुलिस को देखते ही आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
जुर्म दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश
पिकअप में भरे 9 मवेशियों में से एक की मौत हो गई, जबकि बाकी 8 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 351(3) और 11(1)(क), 11(1)(घ), 10-LCG, 4-LCG, 6-LCG के तहत मामला दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर, सक्ती के गौ सेवकों ने मृत मवेशी का अंतिम संस्कार किया।