शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्त में चैतन्य बघेल बीमार, हाईकोर्ट ने जेल में सुविधाएं मुहैया कराने के दिए निर्देश

0
105

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी के मुताबिक उन्हें बुखार हो गया है। इस पर हाईकोर्ट ने स्पेशल कोर्ट के समक्ष आवेदन पेश कर निर्देश लिया और जेल अधीक्षक को आदेश दिया कि चैतन्य बघेल को विधि सम्मत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

गौरतलब है कि ईडी ने 18 जुलाई को भिलाई-3 स्थित बघेल निवास से चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत की गई थी। गिरफ्तारी के खिलाफ चैतन्य बघेल ने पहले सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से मिले निर्देश के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

ईडी के अनुसार, 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ रुपये का कथित शराब घोटाला हुआ, जिसे चैतन्य बघेल ने मैनेज किया। जांच एजेंसी का दावा है कि इस रकम का एक हिस्सा उन्होंने निजी परियोजनाओं में भी इस्तेमाल किया। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आरोपी बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here