शराब घोटाला केस में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत

0
287

रायपुर, 2 जनवरी | CG DASTAK

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। यह राहत उन्हें EOW/ACB और प्रवर्तन निदेशालय (ED) — दोनों ही मामलों में दी गई है।

चैतन्य बघेल के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शराब घोटाले से जुड़े मामलों में EOW/ACB और ED द्वारा दर्ज प्रकरणों में हाईकोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली है।

करीब 6 महीने से जेल में बंद चैतन्य बघेल के आज–कल में रिहा होने की संभावना है।

क्या है मामला

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2019 से 2023 के बीच कथित शराब नीति घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों ने कई नेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में चैतन्य बघेल का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और इस फैसले को लेकर सत्ता–विपक्ष की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here