
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के परिवार पर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है। शुक्रवार सुबह से ही भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। खास बात यह है कि आज उनके बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। इसी बीच खबर आ रही है कि ईडी ने चैतन्य बघेल को अपनी हिरासत में ले लिया है।
इस पूरी कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा—
“जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और दो OSD के घरों पर ईडी भेजी थी, और अब मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद, ताउम्र याद रहेगा।”
ईडी की यह कार्रवाई उस समय हो रही है जब छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज अंतिम दिन है। ईडी की टीम की मौजूदगी की खबर मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग भिलाई स्थित निवास के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
निवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और अभी तक अधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह मामला आगे और राजनीतिक रूप ले सकता है क्योंकि कांग्रेस इसे सत्ता का दुरुपयोग मान रही है।
—










