लोहे की पेटी में लाल सूटकेस और उसमें सीमेंट में सनी लाश, रायपुर पुलिस के उड़े होश

0
157

📍 Raipur Breaking | CG Dastak | 23 जून 2025

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी से इस वक्त एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के वंडरलैंड इलाके के पास एक लोहे की पेटी में लाल रंग का सूटकेस मिला है, और उस सूटकेस के अंदर से सीमेंट में सनी एक डेड बॉडी बरामद की गई है। इस भयावह खुलासे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम की तैनाती कर दी गई है।

📍 कैसे हुआ खुलासा?

मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने लोहे की संदिग्ध पेटी को देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने पेटी को खोला, तो अंदर लाल रंग का सूटकेस मिला और उसमें सीमेंट में लिपटी लाश पाई गई। शव किसका है, और उसे इस तरह छिपाने की वजह क्या थी, यह फिलहाल जांच का विषय है।

🚔 मौके पर जुटा पुलिस बल और जांच टीम

रायपुर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। डॉग स्क्वॉड और साइबर एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर बुलाए गए हैं। पुलिस शव की शिनाख्त और हत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

📢 पुलिस का बयान

फिलहाल पुलिस ने बयान में कहा है कि “शव की स्थिति बेहद संदिग्ध है, और इसे जानबूझकर छिपाने के लिए सीमेंट में पैक किया गया है। शव की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच आवश्यक होगी।”

🔍 अब तक क्या-क्या हुआ?

  • लोहे की पेटी में मिला लाल सूटकेस
  • सूटकेस के भीतर सीमेंट में लिपटी लाश
  • पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
  • इलाके में अफरा-तफरी और दहशत
  • मृतक की पहचान और कारण की जांच जारी

> नोट: यह खबर एक ब्रेकिंग डेवेलपमेंट है। जैसे ही और जानकारी या कोई आधिकारिक बयान सामने आता है, CG Dastak आपको सबसे पहले अपडेट करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here