
महासमुन्द – जिले के बसना ब्लाक अंतर्गत ग्राम उड़ेला में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति आश्रम बंद होने के कगार पर शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए डेढ़ माह बाद भी एक भी बच्चे ने नहीं लिया दाखिला आश्रम में दाखिला नहीं होने से आश्रम शाला में भी बच्चों की उपस्थिति शून्य आश्रम में पदस्थ हैं एक अधीक्षक सहित तीन अन्य कर्मचारी, जबकि आश्रम शाला में दो शिक्षकों की है पदस्थापना, जिन्हें काम के बगैर मिल रहा है पगार आश्रम शाला के अतिरिक्त कक्ष में पूर्व अधीक्षक का कब्ज़ा
अव्यवस्था और कुप्रबंधन सहित विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ते नज़र आ रहे हैं आश्रम और आश्रम शाला










