रायपुर सूटकेस मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा: 10 लाख के लिए ली गई जान, वकील पति-पत्नी गिरफ्तार

0
159

रायपुर, 25 जून 2025 | CG DASTAK 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में मिले सूटकेस में बंद युवक की लाश ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक किशोर पैकरा की हत्या ज़मीन सौदे को लेकर की गई थी। इस मामले में रायपुर पुलिस ने एडवोकेट अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

50 लाख की डील में 10 लाख की हत्या

जांच में पता चला है कि किशोर पैकरा, निवासी एचएमटी चौक, हांडीपारा, शारीरिक रूप से विकलांग था और व्हीलचेयर पर चलता था। उसका मोहदी गांव में ज़मीन थी जिसकी बिक्री 50 लाख रुपये में हुई थी। आरोपी एडवोकेट अंकित उपाध्याय ने सौदे की मध्यस्थता की थी, लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये ही दिए गए। जब किशोर ने बकाया 20 लाख में से 10 लाख की मांग की, तो आरोपी दंपति ने उसकी हत्या की साजिश रच दी।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, किशोर की गला रेतकर हत्या की गई। फिर शव को लाल रंग के सूटकेस में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया गया और एक स्टील ट्रंक में बंद करके इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।

CCTV और ‘हब्बू भाई’ से मिली कड़ी

शव के साथ मिले ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ लिखा हुआ था, जो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ। इसके साथ ही आसपास के CCTV फुटेज की जांच में वह कार दिखाई दी जिससे शव को लाया गया था। जांच में यह कार CG 04 B 7700 पाई गई।

एयरपोर्ट से दिल्ली भागे थे आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दंपति प्लेन से दिल्ली भाग गए थे। वहां से रायपुर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर रायपुर लाने की तैयारी की। दोनों को मंगलवार देर शाम रायपुर लाया जाएगा।

प्रॉपर्टी डीलर भी रडार पर

पुलिस ने दो प्रॉपर्टी डीलरों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आशंका जताई जा रही है कि सौदे में इनकी भूमिका भी संदिग्ध है।

मृतक की पहचान: किशोर पैकरा

निवासी: एचएमटी चौक, हांडीपारा

स्थिति: व्हीलचेयर यूजर, शारीरिक रूप से अक्षम

गिरफ्तार आरोपी:

अंकित उपाध्याय (एडवोकेट)

शिवानी शर्मा (पत्नी)

रायपुर के डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे हत्याकांड की परतें सार्वजनिक की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here