रायपुर : वीआईपी रोड पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार थार पेड़ से टकराई – 2 युवक गंभीर घायल

0
69

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड में तेज रफ्तार महिंद्रा थार (CG 04 PR 1539) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास दहशत का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काले रंग की थार बेकाबू होकर अचानक सड़क किनारे जा घुसी और सीधे पेड़ से भिड़ गई। हादसे के समय कार में 5 लोग सवार थे। हादसे में दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here