
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार, शिकायत को उच्च पदस्थ अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और प्राथमिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 15 अक्टूबर को अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीते सात वर्षों से रतनलाल डांगी उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया है कि यह संबंध वर्ष 2017 में तब शुरू हुआ जब डांगी कोरबा के एसपी थे और सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान संपर्क बना था।
पीड़िता ने बताया कि दंतेवाड़ा में डांगी की पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल के ज़रिए उन्हें योगा सिखाया करती थी। बाद में जब रतनलाल डांगी राजनांदगांव और फिर सरगुजा के आईजी बने, तो उनके व्यवहार में बदलाव आने लगा। महिला का आरोप है कि बिलासपुर आईजी रहते हुए डांगी ने उसे बंगले पर बुलाने का दबाव बनाया और वीडियो कॉल के ज़रिए उत्पीड़न जारी रखा।
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि डांगी सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बार-बार वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव बनाते थे, और नौकरी से निकालने या नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ट्रांसफर करने की धमकी देते थे। बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी के पास कई डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद हैं, जो उसने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे हैं।
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक कुछ डीएसपी, टीआई और एएसआई स्तर के अधिकारी पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल आईपीएस रतनलाल डांगी के करियर, बल्कि पुलिस विभाग की साख के लिए भी बड़ा झटका होगा।
गौरतलब है कि रतनलाल डांगी इससे पहले बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर के एसपी, तथा सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के आईजी रह चुके हैं। फिलहाल वे चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी आईपीएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा हो। इससे पहले भी एक सीनियर आईपीएस पर इसी तरह के आरोप लगे थे, हालांकि तब मामला दबा दिया गया था और कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
🔹 मुख्य बिंदु:
- IPS रतनलाल डांगी पर महिला SI ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
- सात साल से हो रहा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न
- कई वरिष्ठ अधिकारी समझौते का दबाव बना रहे
- पीड़िता ने डिजिटल साक्ष्य सौंपे
- जांच की प्रक्रिया प्रारंभ, आधिकारिक पुष्टि बाकी










