रायपुर में सूदखोरी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के दफ्तर पर चला प्रशासन का हथौड़ा

0
44

रायपुर। रायपुर पुलिस और नगर निगम ने सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भाटागांव स्थित उनके अवैध दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया। यह दफ्तर अनाधिकृत रूप से बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था और लंबे समय से सूदखोरी के अवैध कारोबार का अड्डा बन चुका था।

भाटागांव स्थित ऑफिस पर कार्रवाई

पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने भाटागांव इलाके में स्थित तोमर बंधुओं के दफ्तर को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। बताया गया कि यह दफ्तर रोहित तोमर द्वारा अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर संचालित किया जा रहा था। इसी स्थान से रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे उधार देने का काम कर रहे थे।

कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती

कार्रवाई को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। ‘प्रहरी’ स्पेशल टीम को भी बुलाया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। नगर निगम की टीम ने पहले दफ्तर के अंदर का सामान बाहर निकाला और फिर बुलडोजर से कार्रवाई शुरू की।

फरार हैं दोनों भाई, कोर्ट ने जारी किया वारंट

हिस्ट्रीशीटर रोहित और वीरेंद्र तोमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इनके खिलाफ सूदखोरी, मारपीट, एक्सटॉर्शन समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। कोर्ट द्वारा दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा चुका है।

भावना तोमर से हो चुकी है पूछताछ

पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलीं, जिसमें कई संपत्तियों और एक लग्जरी कार की जानकारी भी शामिल थी। बताया गया कि भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा ने 5 साल पहले तोमर बंधुओं से ₹3 लाख का कर्ज लिया था और अपनी जैगुआर कार गिरवी रख दी थी। ₹8 लाख चुकाने के बावजूद कार वापस नहीं की गई।

वीरेंद्र तोमर की पत्नी भी हो चुकी है गिरफ्तार

वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा को यूट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने, जबरन वसूली (extortion) और कर्जा अधिनियम उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में दिल्ली की एक महिला और मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति समेत दो अन्य की गिरफ्तारी भी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here