
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) के बड़े सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए आठ पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार (सीजी 04 क्यूएच 7491), तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन पीने में उपयोग हुआ जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद किए गए हैं। बरामद ड्रग्स की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह नेटवर्क पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन की सप्लाई करता था। पंजाब के अंतर्राज्यीय तस्करों से जुड़े इस गिरोह में रायपुर के स्थानीय पेडलर्स भी सक्रिय थे। अब तक इस केस में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 10 पेडलर्स शामिल हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार पेडलर्स में मुजम्मिल खान उर्फ बाबा, छत्रपति अम्भोरे उर्फ ददु, रितुराज ठाकुर, हुसैन खान उर्फ मुर्गी, मोहम्मद फोरात अब्बास, शिशिर राय, संतोष धनवानी और सैय्यद आसीफ अली शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 600/25 धारा 21सी, 29 नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई राज्य में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता है और भविष्य में भी इस तरह की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।
