रायपुर में फिर बढ़ा आवारा कुत्तों का आतंक: दो साल की मासूम अनाया पर झुंड ने किया हमला, हालत नाजुक

0
82

रायपुर। राजधानी रायपुर के बीरगांव इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने दो साल की मासूम अनाया पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

घर के बाहर खेलते समय हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, अनाया अपने घर के बाहर गली में खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उसे घेर लिया। हमले में मासूम के सिर, गाल और हाथों पर गहरे जख्म आए हैं। उसके सिर से दो जगह मांस का हिस्सा तक निकल गया। आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और उसे तत्काल डीकेएस अस्पताल पहुंचाया।

हालत गंभीर, सर्जरी की तैयारी

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के जख्म गंभीर हैं और सिर की दो जगह सर्जरी की तैयारी की जा रही है। अनाया के पिता गुलाम मुस्तफा ऑटो चालक हैं और पूरा परिवार इस घटना के बाद गहरे सदमे में है।

बीरगांव में बढ़ा कुत्तों का आतंक

  • स्थानीय लोगों का कहना है कि बीरगांव में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है।
  • रात में अकेले निकलना मुश्किल हो गया है।
  • कुत्तों के झुंड सड़कों पर लोगों को दौड़ा लेते हैं और घेरकर हमला कर देते हैं।
  • रोजाना 10 से 15 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं।

लोगों का आरोप है कि निगम प्रशासन के पास कुत्तों को पकड़ने या उनकी नसबंदी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। वहीं, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के बाद लगाए जाने वाले एंटी-रेबीज इंजेक्शन की भी कमी है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here