
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने नकली सोना देकर असली सोना ठगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मां और बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने का ब्रेसलेट, सोने की चैन, नकदी 82,170 रुपये और घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार (कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये) जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को रायपुर सदर बाजार स्थित धाड़ीवाल ज्वेलर्स में एक महिला ने सोने के ब्रेसलेट के बदले असली चैन ली। जब दुकान मालिक ने ब्रेसलेट को चेक कराया तो वह नकली निकला। इसी तरह की ठगी उसी दिन बिलासपुर सदर बाजार के अजय ज्वेलर्स में भी की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा कोतवाली पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि महिला एक युवक के साथ थी और वे कार से फरार हुए थे। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- सविता सिंह उर्फ सपना उर्फ सप्पो (43) निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश
- इशांत उर्फ अनुज वर्मा (23), सविता का बेटा, निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने पूछताछ में ठगी की घटनाओं को स्वीकार किया है। इनके खिलाफ धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
—










