रायपुर में दो अलग-अलग हादसों में डूबने से दो युवकों की मौत

0
15

रायपुर, 11 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर में रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों ही मामले में युवक शराब के नशे में तालाब में नहाने उतरे थे। एक हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव तालाब में हुआ, जबकि दूसरा विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू स्थित छठ तालाब में। पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव बरामद किए।

मरीन ड्राइव तालाब में डूबा युवक

तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास स्थित तालाब में रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे हनी मानिकपुरी (23) डूब गया। वह अपने दोस्त के साथ छुट्टी मनाने आया था। बताया गया कि दोनों युवक शराब पीने के बाद नहाने के लिए तालाब में उतरे थे। नहाते समय हनी गहराई में चला गया और डूब गया, जबकि उसका दोस्त तैरकर बाहर निकल आया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया और शव बरामद किया। मृतक मूल रूप से गुंडरदेही का रहने वाला था और रायपुर के टाटीबांध क्षेत्र में रहकर निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था।

छठ तालाब में गहराई में फंसा युवक

विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू स्थित छठ तालाब में रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे वीरू धीवर (32) डूब गया। वह अपने दोस्त के साथ शराब पीने के बाद तालाब में नहाने उतरा था। गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। मृतक हलवाई का काम करता था और उसके तीन बच्चे हैं।

दोनों घटनाओं से परिवारों में मातम

दोनों ही मामलों में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। हादसों के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here