
रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मकान मालिक की गंभीर लापरवाही के चलते 5 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए खोदे गए गड्ढे को एक सप्ताह बाद भी खुला छोड़ दिया गया था, जिसमें खेलते समय बच्ची गिर गई और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मकान में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए करीब एक सप्ताह पहले गड्ढा खुदवाया गया था। सफाई का काम पूरा होने के बावजूद गड्ढे को न तो ढंका गया और न ही कोई चेतावनी या सुरक्षा इंतजाम किया गया। इसी लापरवाही का खामियाजा एक मासूम को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
घटना के वक्त बच्ची घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह खुले पड़े सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिर गई। जब काफी देर तक बच्ची नजर नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गड्ढे में बच्ची के गिरने की जानकारी मिली। आनन-फानन में उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मासूम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोवा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के बाद गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था। इसी लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल प्रशासन और मकान मालिकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही किस तरह मासूम जिंदगियों को निगल सकती है।
https://www.instagram.com/reel/DTnNevzjKG6/?igsh=Y2E5dnFrNmxiNXZ6










