
रायपुर | 19 मई 2025 | CG Dastak
राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल के तहत 25 ट्रैफिक वार्डन नियुक्त किए गए हैं। यह पहल पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन में शुरू की गई है। इन वार्डनों को रायपुर शहर के भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों और जाम प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन यातायात पुलिस रायपुर द्वारा किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री गौरव सिंह, एसएसपी श्री लाल उमेद सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीपक, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वरंजन समेत यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नगर निगम की टीम प्रहरी, महिला-पुरुष कर्मचारी एवं नवनियुक्त 25 ट्रैफिक वार्डन सहित लगभग 200 लोग शामिल हुए।
वार्डनों को मिलेगा प्रशिक्षण और मानदेय
नवनियुक्त ट्रैफिक वार्डनों को प्रशिक्षण उपरांत कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाएगा।
वार्डन यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद करेंगे, लेकिन उन्हें पुलिस बल जैसा कानूनी अधिकार नहीं होगा।
उनका मुख्य कार्य रहेगा—जाम हटाना, व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी आपराधिक या अव्यवस्थित गतिविधि की जानकारी पुलिस को देना।
अस्थायी नियुक्ति, होगी परफॉर्मेंस की समीक्षा
कलेक्टर श्री गौरव सिंह एवं नगर निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह नियुक्ति फिलहाल अस्थायी है, और एक माह बाद परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी वार्डनों को जनता के साथ विनम्र व्यवहार और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
आईजी मिश्रा ने कही अहम बात
आईजी श्री अमरेश मिश्रा ने कहा कि गुजरात के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रैफिक वार्डन योजना की शुरुआत की गई है। यदि रायपुर में यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य जिलों में भी इस मॉडल को अपनाया जाएगा।
उन्होंने सभी वार्डनों को रोल मॉडल बनने की सलाह दी और कहा कि आपकी सेवा से विभाग की अच्छी पहचान बने, ताकि भविष्य में बेहतर अवसर मिल सकें।
अंत में शुभकामनाएं और संदेश
कार्यक्रम के अंत में सभी ट्रैफिक वार्डनों को यातायात व्यवस्था में योगदान देने के लिए अग्रिम बधाई दी गई। साथ ही, नगर निगम की टीम प्रहरी के कार्यों की भी सराहना की गई। प्रशासन की ओर से सभी को रायपुर शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया गया।










