रायपुर में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹32,540 नगद जब्त – थाना गंज पुलिस की कार्यवाही

0
42

रायपुर, 2 अगस्त 2025 – रायपुर पुलिस ने एक बार फिर जुआरियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत केलकरपारा स्थित गली में छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹32,540 नगद और ताश की गड्डी बरामद की है। यह कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई।

🔍 जानकारी के अनुसार:

पुलिस को सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के केलकरपारा की एक गली में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से रुपए-पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद थाना गंज प्रभारी की अगुवाई में टीम ने छापा मारकर जुआ खेलते 5 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से ₹32,540 नकद और ताश के पत्ते जब्त किए गए।

⚖️ कानूनी कार्यवाही:

पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 194/25 के तहत धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

👮 गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. नदीम खान पिता सलीम खान (उम्र 37 वर्ष) – निवासी गाजीनगर बीरगांव, थाना उरला, रायपुर

2. जलील अहमद पिता शब्बीर खान (उम्र 34 वर्ष) – निवासी आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द, ब्लॉक नं. N-135, थाना टिकरापारा, रायपुर

3. सुकुन खान पिता हातिम खान (उम्र 23 वर्ष) – निवासी आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द, ब्लॉक नं. R-122, थाना टिकरापारा, रायपुर

4. रईस पिता हामिद अली (उम्र 32 वर्ष) – निवासी सुपेला अयप्पा नगर, शिवा कॉलेज के पास, थाना सुपेला, जिला दुर्ग

5. अनिस अहमद पिता शरीफ खान (उम्र 30 वर्ष) – निवासी सुभाष नगर, नहरपारा, थाना गंज, रायपुर

🕵️ पुलिस की मुहिम – “जुआ मुक्त रायपुर”

रायपुर पुलिस ने शहर को जुआ और सट्टे से मुक्त करने का अभियान चला रखा है। “जुआ मुक्त रायपुर” अभियान के तहत सभी थानों को अपने क्षेत्रों में निगरानी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। गंज थाना पुलिस की यह कार्यवाही इसी अभियान का हिस्सा है।

पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में इस प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here