रायपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़: उड़ीसा के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 9.5 किलो गांजा जब्त

0
17

📍 रायपुर | CG Dastak

राजधानी रायपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उड़ीसा के दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹1 लाख रुपये बताई जा रही है।

📍 कहां से पकड़े गए आरोपी?

तस्करों को पंडरी मटन मार्केट अंडरब्रिज के पास से उस वक्त पकड़ा गया, जब वे गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

👮‍♂️ पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व:

इस कार्रवाई का नेतृत्व किया:

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण – श्री कीर्तन राठौर
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम – श्री संदीप मित्तल
  • नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन – श्री अजय कुमार सिंह (भा.पु.से.)
  • थाना प्रभारी सिविल लाइन – निरीक्षक दीपक पासवान
  • प्रभारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट – निरीक्षक परेश कुमार पांडेय

🧑‍⚖️ गिरफ्तार आरोपी:

1. मधुसूदन दुर्गा (32 वर्ष)

निवासी: ग्राम फाफसी, थाना केगांव, जिला कालाहांडी, उड़ीसा

2. बेनूधर नायक (23 वर्ष)

निवासी: ग्राम फाफसी, थाना केगांव, जिला कालाहांडी, उड़ीसा

🧾 जब्त सामग्री:

गांजा – 9.5 किलो

कुल कीमत – ₹1,00,000/- (अनुमानित)

⚖️ मामला दर्ज:

थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 312/25 के तहत धारा 20(B) NDPS Act में प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

🤝 पुलिस की टीम में रहे शामिल:

उनि मुकेश सोरी

प्र.आर. अनुप मिश्रा

आरक्षक संतोष सिन्हा, राहुल गौतम, आशीष राजपूत

साइबर यूनिट की विशेष टीम

📣 CG Dastak की विशेष रिपोर्ट:

छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस की यह बड़ी सफलता है। नशे के इस नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई कर राजधानी को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here