रायपुर में कार का शीशा तोड़ने वाली अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, तमिलनाडु के 6 शातिर चोर झारखंड से गिरफ्तार

0
10

रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते दिनों कार का शीशा तोड़कर चोरी और उठाईगिरी की लगातार सामने आ रही घटनाओं का रायपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट की टीम ने तमिलनाडु के कुख्यात अंतरराज्यीय ‘त्रिची (रामजी नगर) गिरोह’ के छह सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह देश के कई राज्यों में इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में की गई। खास बात यह रही कि रायपुर में एफआईआर दर्ज होने के महज 96 घंटे के भीतर पुलिस ने पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया।

रायपुर में दो बड़ी वारदातों को दिया था अंजाम

बीते 12 जनवरी 2026 को थाना गंज और थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र में कार का कांच तोड़कर चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई थीं।

  • थाना गंज क्षेत्र में अपोलो डायग्नोस्टिक के सामने खड़ी कार से लाखों रुपये नकद, लैपटॉप, टैब और अन्य कीमती सामान चोरी किया गया।
  • वहीं थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र में महाराजा फुटवेयर के पास खड़ी कार को निशाना बनाकर नकदी से भरा बैग ले उड़े।

दोनों मामलों में एक ही तरीका अपनाए जाने से पुलिस को किसी संगठित बाहरी गिरोह की संलिप्तता का शक हुआ।

हजारों CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता

एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट, थाना गंज और थाना देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थलों के आसपास के हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और संदिग्ध मार्गों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई। जांच में सामने आया कि आरोपी होटल में ठहरने से बचते थे, रेलवे प्लेटफॉर्म पर रुकते और बिना टिकट रेल यात्रा कर एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचते थे, ताकि पहचान छिपी रहे।

झारखंड में दबिश, रांची से पकड़े गए आरोपी

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन झारखंड में मिलने पर पुलिस की दो टीमें रांची भेजी गईं। रांची के धुर्वाडैम क्षेत्र से पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो वहां भी चोरी की वारदात करने की तैयारी में थे। पूछताछ में आरोपियों ने रायपुर में की गई दोनों घटनाओं को स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं—

  • रंगन ए. (56 वर्ष)
  • किट्टू (55 वर्ष)
  • ए. विनोद कुमार (43 वर्ष)
  • बाला मुरुगन (43 वर्ष)
  • कुमरेशन डी. (60 वर्ष)
  • भास्कर (55 वर्ष)

सभी आरोपी तमिलनाडु के तिरूच्चिराप्पल्ली जिले के निवासी हैं।

कई राज्यों में फैला है गिरोह का नेटवर्क

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में कार का कांच तोड़कर चोरी और उठाईगिरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है। चोरी किया गया एक लैपटॉप आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गरियाबंद में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया।

नकदी, सोने के सिक्के और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, टैब, 2 सोने के सिक्के, 2 मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना गंज और थाना देवेंद्र नगर में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, गिरोह के कुछ अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here