रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धेय शांताराम जी को दी श्रद्धांजलि

0
33

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित जागृति मंडल में शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक श्रद्धेय शांताराम जी को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि “श्रद्धेय शांताराम जी संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे और उनका मेरे साथ गहरा आत्मीय संबंध रहा है। वे सदैव अभिभावक की तरह स्नेह और मार्गदर्शन देते रहे। उनका निधन संघ परिवार, समाज और प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।”

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी शुभचिंतकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

डॉ. रमन सिंह ने याद किया योगदान

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “शांताराम जी हमारे लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया और अपनी विनम्रता व जीवन मूल्यों से सभी के लिए आदर्श बने। मुख्यमंत्री रहते हुए भी मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा। उनके निधन से पूरा प्रदेश शोकाकुल है।”

बड़ी संख्या में गणमान्यजन रहे उपस्थित

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, विधायक अनुज शर्मा एवं मोतीलाल साहू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और आमजन शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here