
रायपुर, 17 जून 2025 — रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खमतराई थाना क्षेत्र के गंगानगर इलाके में पान ठेले की आड़ में गांजा बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 02 किलो गांजा, 3 चाकू और एक अस्तुरा बरामद किया गया है।
🔴 आरोपी का नाम
पांडो साहू, पिता स्व. परघनिया साहू, उम्र 37 वर्ष, निवासी सुलभ के पीछे, गंगानगर, भानपुरी, थाना खमतराई।
🔍 कार्रवाई का विवरण
मुखबिर की सूचना पर खमतराई पुलिस ने गंगानगर स्थित एक पान ठेले पर दबिश दी। वहां पर पांडो साहू द्वारा पान ठेले में पुड़िया-पुड़िया गांजा बेचते हुए पाया गया। तलाशी के दौरान मौके से 02 किलो गांजा जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹22,000 है, बरामद किया गया। साथ ही, एक झोले में तीन चाकू और एक अस्तुरा भी बरामद हुआ।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पान ठेले को सील किया और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 646/25 अंतर्गत धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
📌 पूर्व चेतावनियों के बावजूद अपराध
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही रायपुर पुलिस द्वारा समस्त पान ठेला संचालकों और कुम्हार समाज की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि थाना क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अवैध नशीली सामग्री का विक्रय न करे और अड्डेबाजी पर रोक लगाए। इसके चलते 08 कुम्हारों ने मिलकर 1700 चिलम स्वयं नष्ट कर दिए थे, ताकि उनके माध्यम से नशे का सेवन न हो सके।
👮 पुलिस अधिकारियों की सख्ती
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। रायपुर पुलिस द्वारा पूरे जिले में नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम लगातार पेट्रोलिंग, सूचना संकलन और कार्रवाई कर रही है।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
