रायपुर ब्रेकिंग: गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाला पति 24 घंटे में गिरफ्तार, मुंह-नाक दबाकर की थी हत्या

0
22

📍 रायपुर | CG Dastak

थाना तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के ग्राम छतौद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने निजी विवाद के चलते अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी सूरूज की मुंह, नाक और गला दबाकर हत्या की, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

🕵️‍♂️ हत्या का खुलासा ऐसे हुआ:

पीड़िता के भाई रोहा राम रजक, निवासी बलौदाबाजार, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन की तबीयत खराब होने की जानकारी पति प्रदुम निर्मलकर द्वारा फोन पर दी गई। जब वे गांव पहुंचे तो सूरूज मृत अवस्था में ज़मीन पर पड़ी मिली। प्रारंभ में मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृत्यु दम घुटने से हुई है और यह हत्या है।

👮‍♂️ पुलिस की सक्रियता:

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, और सीएसपी विधानसभा वीरेंद्र चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।

🧾 आरोपी का कबूलनामा:

आरोपी प्रदुम निर्मलकर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर मुंह, नाक और गला दबाकर सूरूज की हत्या कर दी।

👤 गिरफ्तार आरोपी:

प्रदुम निर्मलकर, पिता श्यामलाल निर्मलकर

उम्र: 24 वर्ष

निवासी: ग्राम छतौद, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर

⚖️ दर्ज मामला:

थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 293/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

👮‍♀️ कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  • निरीक्षक रमाकांत तिवारी
  • उपनिरीक्षक विकास देशमुख
  • सउनि. शंकर लाल वर्मा
  • प्र. आर. जालम सिंह साहू
  • आरक्षक दीपक सेन, कुलदीपक वर्मा
  • महिला आरक्षक पूजा वर्मा

📣 CG Dastak की विशेष रिपोर्ट:

यह घटना न केवल घरेलू हिंसा की भयावहता को दर्शाती है, बल्कि समय पर पुलिस कार्रवाई की मिसाल भी बनती है। ऐसे मामलों में समाज को जागरूक और सतर्क रहना बेहद आवश्यक है ताकि ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here