रायपुर: प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21 लाख से ज़्यादा की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

0
134

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 4 लोगों से कुल ₹21,81,000 की ठगी की थी।

क्या है पूरा मामला?

प्रार्थी प्रफुल्ल बंजारी, निवासी देवपुरी रायपुर ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात एन. जिल्लैया उर्फ एन. जीतू से हुई थी। आरोपी ने प्रार्थी को अमलीडीह स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फ्लैट दिलाने का वादा किया और ₹2,00,000 की डील तय हुई। इसके बाद आरोपी ने ₹40,000 नकद लिए और धीरे-धीरे किश्तों में ₹5,10,000 वसूल लिए, लेकिन न तो फ्लैट मिला और न ही पैसा वापस हुआ।

प्रार्थी के 3 अन्य परिचितों से भी आरोपी ने ₹21,81,000 की ठगी की। जब कोई फ्लैट नहीं मिला और पैसा भी वापस नहीं हुआ, तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस की सक्रियता से पकड़ाए आरोपी

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने लगातार छापेमारी कर आरोपी एन. जिल्लैया उर्फ जीतू और उसके साथी शेख अशरफ को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. एन. जिल्लैया उर्फ एन. जीतू, पिता ओम अन्ना, उम्र 34 वर्ष, निवासी शास्त्री मार्केट, राजीव नगर, थाना गोलबाजार रायपुर

2. शेख अशरफ, पिता शेख परवेज, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 60, ब्रिज नगर, थाना टिकरापारा रायपुर

क्या-क्या जब्त किया गया?

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं, जो ठगी की पुष्टि करते हैं।

महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी अविनाश सिंह, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. पुष्पराज परिहार, प्रमोद वर्थी, आर. राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, बोधेन मिश्रा, और मनोज सिंह की विशेष भूमिका रही।

धारा:

आरोपियों के खिलाफ धारा 420 भादवि (Cheating) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here