रायपुर पुलिस ब्रेकिंग: सेंधमारी के मामले में महिला आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्तार, 5 लाख का सामान बरामद

0
78

📍 रायपुर, दिनांक: 18 जून 2025

रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सेंधमारी के एक गंभीर मामले में पुलिस ने एक महिला आरोपी खुशबू साहू और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, दो लैपटॉप, एक एलईडी टीवी और सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है।

📝 घटना का विवरण

दिनांक 02 जून 2025 को प्रार्थी शिव कुमार यदु ने खमतराई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 28 मई को शोक कार्यक्रम में अटल नगर गए थे। 30 मई को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और आलमारी खुली थी, जिसमें रखे गए सोने-चांदी के गहने और 12,000 रुपये नकद गायब थे।

इस पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 572/25 धारा 331(4), 305, 317(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।

📹 CCTV फुटेज से मिली बड़ी कामयाबी

जांच के दौरान CCTV फुटेज से एक संदिग्ध नाबालिग बालक की पहचान हुई। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों सौरभ और पुष्पेंद्र के साथ मिलकर रायपुर के उरकुरा, बिरगांव, सरोरा और दुर्गा नगर में सेंधमारी की थी।

उन्होंने चोरी के गहने खुशबू देवी साहू नामक महिला को बेचे, जो रावाभांठा क्षेत्र की निवासी है। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसे ये सभी गहने बेचे गए थे।

💰 बरामद मशरूका की सूची

पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया, उसमें शामिल हैं:

02 मोटरसाइकिल

02 लैपटॉप

01 एलईडी टीवी

सोने का हार, फुल्ली, मंगलसूत्र

चांदी की पायल, बिछिया, करधन, कड़ा आदि

कुल कीमत: ₹5,00,000

👮‍♀️ गिरफ्तार आरोपी

1. खुशबू साहू, पति कुलेश्वर पांडे, उम्र 28 वर्ष, निवासी रावाभांठा

2. विधि से संघर्षरत बालक (नाम उजागर नहीं किया गया)

🔍 फरार आरोपी

पुलिस अब सौरभ और पुष्पेंद्र की तलाश में जुटी है, जो अभी फरार हैं। साथ ही चोरी किए गए सामान के मालिकों की पहचान भी की जा रही है।

📌 CG Dastak – अपराध की खबरें, सबसे पहले और सबसे सटीक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here