रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता : सीआईएसएफ जवान से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
41

रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना माना क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूट की गई दोपहिया स्कूटी, वारदात में प्रयुक्त बाइक और चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक 29 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 4 बजे सीआईएसएफ जवान जी. शांता ड्यूटी पर जाने के लिए स्कूटी (क्रमांक CG-04-MC-7059) से निकले थे। जब वे वीआईपी रेस्टोरेंट के पास पहुंचे, तभी तीन युवक जिनके चेहरों पर कपड़ा बंधा था, बाइक से आकर उनका रास्ता रोक लिया।

आरोपियों ने चाकू दिखाकर जवान को धमकाया और विरोध करने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उनकी स्कूटी लूटकर फरार हो गए। जवान की रिपोर्ट पर थाना माना में अपराध क्रमांक 287/25 धारा 309(3) BNS दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नया रायपुर) श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री संदीप मित्तल, सीएसपी माना श्री लम्बोदर पटेल, डीएसपी क्राइम श्री संजय सिंह के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की टीम गठित की गई।

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिर लगाए और आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने माना निवासी विशाल तांडी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों गुलशन कुमार मन्नाड़े और यू. गोविंद के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपी

1. यू. गोविन्द पिता यू. पोलाईय्या (उम्र 25 वर्ष), निवासी टीटीसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 14, थाना माना रायपुर

2. गुलशन कुमार मन्नाड़े पिता सागर चंद मन्नाड़े (उम्र 25 वर्ष), निवासी टीटीसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 14, थाना माना रायपुर

3. विशाल तांडी पिता राजू तांडी (उम्र 24 वर्ष), निवासी माना कैंप 18 ब्लॉक, वार्ड क्रमांक 15, थाना माना रायपुर

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्कूटी, वारदात में प्रयुक्त बाइक और एक चाकू बरामद किया है।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माना निरीक्षक मनीष कुमार तिवारी, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आरक्षक लक्ष्मी नारायण साहू, अनिल राजपूत, अजय चौधरी, अविनाश देवांगन, थाना माना से सउनि विजय कुमार नेताम, आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा और देवा नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here