रायपुर, 2 अगस्त 2025:
रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने सट्टा कारोबार में लंबे समय से संलिप्त रहे कुख्यात अपराधी लल्ला उर्फ टुम्मन सोनवानी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ हत्या, आबकारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और सट्टा पट्टी से जुड़े कुल 19 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसे माहिष ढाबा से गिरफ्तार किया जहां वह छिपा हुआ था।
🔎 कैसे हुआ खुलासा?
थाना गोबरा नवापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 259/2025 के तहत पहले गिरफ्तार किए गए दो सट्टा आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वे माहिष ढाबा संचालक लल्ला सोनवानी के कहने पर सट्टा पट्टी लिखते थे। उनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही थी।
🚔 मुखबिर की सूचना पर हुई दबिश
आज 2 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लल्ला सोनवानी अपने ढाबा में मौजूद है। तत्काल पुलिस टीम ने दबिश देकर लल्ला उर्फ टुम्मन सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने यह स्वीकार किया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को वही सट्टा लिखवाने के लिए कहता था। इसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में संगठित अपराध की धारा 112 BNS भी जोड़ दी है।
👮 आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
1. हत्या 1
2. आबकारी अधिनियम 3
3. मारपीट 3
4. सट्टा पट्टी 1
5. आर्म्स एक्ट 1
6. प्रतिबंधात्मक धारा 10
आरोपी का नाम थाना के गुंडा-बदमाश सूची में भी दर्ज है। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
👥 पुलिस टीम का योगदान:
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी गोबरा नवापारा निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि शाबिर अली, आरक्षक 467 हुलास साहू और 2554 कशान रज़ा का विशेष योगदान रहा|
🔴 रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टा नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। आने वाले दिनों में और भी अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।
—