रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर और एक नाबालिग गिरफ्तार, 2.48 किलो गांजा, गंडासा और नकद बरामद

0
99

रायपुर, 2 अगस्त 2025 — रायपुर पुलिस ने शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी और एक विधि संघर्षरत बालक को गांजे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 2.48 किलोग्राम गांजा, ₹22,000 नगद और एक लोहे का गंडासा जब्त किया है।

📍 कहाँ और कैसे हुई गिरफ्तारी:

रायपुर के नेहरू नगर से बूढ़ा पारा गार्डन रोड के पास कंटेनर के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। मौके से दो व्यक्तियों को गांजे के साथ पकड़ा गया। इनमें एक शख्स की पहचान मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया के रूप में हुई, जो थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी है। दूसरा आरोपी एक नाबालिग है।

📦 जब्त सामान:

गांजा: 2.48 किलोग्राम

नगदी रकम: ₹22,000

अवैध हथियार: लोहे का गंडासा

⚖️ पंजीबद्ध अपराध:

दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/25 के तहत, धारा 20(B) NDPS Act (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट), धारा 25 Arms Act (अवैध हथियार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

🚨 मुख्य आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:

मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया के खिलाफ थाना कोतवाली सहित शहर के विभिन्न थानों में अब तक हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, और नारकोटिक्स एक्ट समेत 30 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं। वह रायपुर पुलिस का एक चिन्हित अपराधी है।

👮‍♂️ पुलिस अधिकारियों की सराहनीय भूमिका:

इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में किया गया।

मुख्य भूमिका में शामिल अधिकारी:

  • निरीक्षक अजीत सिंह (थाना प्रभारी कोतवाली)
  • प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट)
  • टीम में शामिल: प्रेमराज बारिक, सुनील सिलवाल, दीपक बघेल, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, सुरेन्द्र पाठक

🛑 नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान जारी:

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे के सौदागरों और अपराधियों के बारे में यदि कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। रायपुर पुलिस नशे के काले कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त अभियान चला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here