रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट के साथ रमेश पेशवानी गिरफ्तार, बेटा फरार

0
37

रायपुर, 2 अगस्त 2025 — राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोवा इलाके में आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरीना के सामने से एक आरोपी रमेश पेशवानी को गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी पिता-पुत्र मिलकर करते थे नशे का कारोबार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रमेश पेशवानी अपने पुत्र के साथ मिलकर गांजा, अफीम और प्रतिबंधित नाइट्रोजेपम टेबलेट की बिक्री करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से:

  • 1.172 किलोग्राम गांजा
  • 100 नग नाइट्रोजेपम टेबलेट
  • 0.286 ग्राम अफीम
  • एक छोटा हाथी वाहन (CG 04 HW 2591)
  • एक मोबाइल फोन

कुल अनुमानित ₹7.5 लाख का सामान जब्त किया है।

 

कैसे हुई गिरफ्तारी?

1 अगस्त 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को मुखबिर से सूचना मिली कि मोवा इलाके में एक व्यक्ति छोटा हाथी वाहन में गांजा लेकर खड़ा है। तुरंत संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर जाकर वाहन की तलाशी ली। आरोपी रमेश पेशवानी से पूछताछ में पता चला कि उसका बेटा नशे का सामान लाता था और दोनों मिलकर इसे बेचते थे।

आरोपी के बताए अनुसार, पुलिस ने उसके घर में तलाशी लेकर लकड़ी के ड्रॉअर में छिपाकर रखे गए गांजा, टेबलेट और अफीम को भी बरामद किया।

फरार है आरोपी का बेटा

इस मामले में आरोपी का बेटा फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

FIR दर्ज

आरोपी रमेश पेशवानी के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 196/25, धारा 20B(2), 18B, 22B, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उच्च अधिकारियों की सराहना

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। इस संयुक्त अभियान में एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी समेत पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here