
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना खमतराई पुलिस ने बीरगांव स्थित व्यास तालाब के पास तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथ 25 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
📍 गांजा तस्करी का नेटवर्क उड़िसा से शुरू होकर रायपुर के माध्यम से फैलाया जा रहा था पूरे देश में
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 03 जुलाई 2025 को कार्यवाही करते हुए उड़िसा, महाराष्ट्र और बिहार के रहने वाले इन तीनों तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी संतोष कुमार पडाल उड़िसा से गांजा लाकर रायपुर के भनपुरी क्षेत्र को केंद्र बनाकर देशभर में सप्लाई करता था।
🧾 बरामद सामग्री
- गांजा 25.490 किलो ₹2,54,900/-
मोबाइल फोन 3 नग ₹21,600/-
कुल मूल्य — ₹2,76,500/-
👮♂️ गिरफ्तार आरोपी
1. संतोष कुमार पडाल
निवासी: उमरपोर्ट, जिला नवरंगपुर (उड़िसा)
2. महेश श्याम राव कामडे
निवासी: कवडगांव, जिला अहिल्या नगर (महाराष्ट्र)
3. सुफियान खान
निवासी: जिला छपरा (बिहार), वर्तमान पता – रावांभाठा, रायपुर
🔍 पूछताछ में बड़ा खुलासा: अन्य राज्यों में भी फैला है तस्करी का नेटवर्क
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी के कई राज्यों में फैले लिंक का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच जारी है।
🛡️ रायपुर पुलिस का ‘No Drugs Zone’ मिशन जारी
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना खमतराई की टीम ने इस मामले में बेहद सटीक और तेज़ कार्रवाई कर एक बार फिर साबित कर दिया कि रायपुर में नशे के सौदागरों के लिए कोई जगह नहीं है।
—
रिपोर्ट: CG Dastak | रायपुर
