रायपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी | ₹1.49 लाख की हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

0
88

रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी नशा तस्करी की साजिश को नाकाम करते हुए दो आरोपियों को हीरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 14 ग्राम 09 मिलीग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग ₹1,49,000 आंकी गई है।

📍 घटना विवरण:

दिनांक 30.05.2025 को रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नया बाइपास रोड, पंजाबी ढाबा के सामने दो व्यक्ति अल्टो कार (CG 04 MY 8147) में अवैध मादक पदार्थ लेकर ग्राहक की तलाश में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी आमानाका व उनकी टीम ने दबिश दी और दोनों संदिग्धों को मौके पर ही पकड़ लिया।

👤 गिरफ्तार आरोपी:

1. सिलवेस्टर रोजेश

पिता: स्व. क्रिस्टोफर रोजेश

उम्र: 34 वर्ष

निवासी: 24-25 अटल आवास, डूमरतालाब, आमानाका, रायपुर

2. विजय सिन्हा

पिता: सतीश सिन्हा

उम्र: 39 वर्ष

निवासी: MIG-27, वीर सावरकर नगर, हीरापुर, आमानाका, रायपुर

📦 बरामद सामग्री:

  • 14 ग्राम 09 मिलीग्राम हीरोइन (चिट्टा)
  • बाज़ार मूल्य: ₹1,49,000/-
  • एक अल्टो कार (CG 04 MY 8147)

📜 कानूनी कार्यवाही:

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 156/25, धारा 21(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

👮‍♂️ अधिकारियों की भूमिका:

इस कार्रवाई को अंजाम देने में इन अधिकारियों की विशेष भूमिका रही:

  • निरीक्षक सुनील दास
  • सउनि रमेशचंद यादव
  • सउनि प्राणेश्वर वर्मा
  • आरक्षक गुलशन चौबे, इंद्रजीत नेताम, अशीष शुक्ला

वरिष्ठ अधिकारियों आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एएसपी पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, और सीएसपी आजाद चौक श्री अमन कुमार झा के मार्गदर्शन में यह सफल कार्रवाई की गई।

⚠️ पुलिस की अपील:

रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान सतत जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here