रायपुर, 26 जून 2025:
नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए राजधानी में 200 से अधिक ठेलों, गुमटियों और दुकानों पर सघन जांच की। इस अभियान में 2600 गोगो पेपर, 550 चिलम, 400 रोल पेपर, प्रतिबंधित हुक्का फ्लेवर, सिगरेट, सिगार और 200 पाउच गुटखा जब्त किए गए। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
👉 शंकर नगर स्थित के.के. ट्रेडर्स गोदाम से 6000 नग गोगो पेपर ज़ब्त किए गए हैं।
👉 प्रतिबंधित सामग्री को मौके पर नष्ट कराया गया।
👉 कार्रवाई के तहत पान ठेले, गुमटियों और सड़कों किनारे बनी दुकानों की जांच हुई।
क्राईम ब्रांच की सघन रेड:
पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह और प्रभारी एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई संपन्न हुई।
पुलिस की अपील:
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें मादक पदार्थों की अवैध बिक्री की जानकारी हो, तो वे मोबाइल नंबर 94792-16156, 94792-11933 या 1933 पर सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
यह छापेमारी बताती है कि रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्ती से काम कर रही है और आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रहेगा।