रायपुर – तेज बारिश होगी रायपुर में, घने बादल छाए

0
146

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार की रात तक जमकर बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश के चलते पूरे प्रदेश में जनता को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब प्रदेश में मानसून के ग्राम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीं मौसम विभाग ने भी मंगलवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बात करें राजधानी रायपुर की तो रायपुर में शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद रविवार सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। तेज बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास भी हो रहा है। रायपुर में शनिवार का तापमान 30.7° दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here