रायपुर के तेलीबांधा स्थित Gold’s Gym में भीषण आग, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा उठता काला धुंआ

0
39

रायपुर | CG Dastak रिपोर्ट | 9 जुलाई 2025

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित एक प्रसिद्ध फिटनेस सेंटर Gold’s Gym में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने जब जिम से काले धुंए का गुबार उठते देखा, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

📍 घटना सुबह तड़के की, शॉर्ट सर्किट की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। सुबह करीब 6 बजे Gold’s Gym से अचानक धुंआ निकलता दिखा। आग तेजी से फैलने लगी और पूरे जिम परिसर को काले धुंए ने घेर लिया।

स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते समय रहते दमकल विभाग को सूचना मिल गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाने में सफल रही।

🧯 दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

दमकल कर्मियों की समय पर कार्रवाई से जिम में मौजूद महंगे फिटनेस उपकरण और आसपास की अन्य संपत्तियों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया। घटना के वक्त जिम में कोई नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

हालांकि, आग लगने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग द्वारा जांच जारी है।

📌 मुख्य बिंदु:

  • रायपुर के तेलीबांधा स्थित Gold’s Gym में सुबह भीषण आग
  • मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने धुंआ देखकर दी सूचना
  • शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
  • दमकल की तत्परता से टला बड़ा नुकसान
  • जनहानि नहीं, संपत्ति का आंशिक नुकसान

 

वीडियो देखें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here