रायगढ़ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 लाख की अवैध लकड़ी जब्त, ट्रक-स्कॉर्पियो बरामद

0
65

रायगढ़। जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी की तस्करी का खुलासा किया है। कुरमापानी और गोर्रा के बीच कीमती खैर और तेंदू की लकड़ी से लदा 18 चक्का ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है। कार्रवाई में लाखों रुपये की लकड़ी बरामद हुई है।

टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ वनमंडल के सर्किल क्षेत्र में कुर्मापाली से गोर्रा के बीच नहर के पास ट्रक में अवैध लकड़ी लोड की जा रही थी।

वन अमले ने छुईपारा निवासी महेंद्र यादव (26 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया। ट्रक में लदी लकड़ियों को बाद में उर्दना काष्ठागार भेजा गया।

इसी बीच सूचना मिली कि तस्कर कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास स्कॉर्पियो वाहन में मौजूद हैं।

टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी वाहन छोड़कर भाग निकले। स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर डीपो भेज दिया गया, जिसका नंबर प्लेट हरियाणा पासिंग बताया जा रहा है।

एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पाली-गोर्रा मार्ग पर अवैध लकड़ी की लोडिंग चल रही है।

सूचना के आधार पर की गई दबिश में ट्रक और स्कॉर्पियो दोनों को जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि जब्त लकड़ियों का घनमीटर माप करने के बाद ही कुल मात्रा और मूल्य का सटीक आंकड़ा सामने आएगा।

वन विभाग ने आरटीओ को पत्र लिखकर वाहनों के मालिकों की जानकारी मांगी है।

अधिकारियों ने कहा कि—

“अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पूरी जांच चल रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here