
रायगढ़। जिले में हाथियों की मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। छाल वन रेंज के ग्राम ओरा नारा में एक बार फिर हाथी शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृत शावक की उम्र करीब आठ माह बताई जा रही है। यह घटना क्षेत्र में पानी में डूबने से हाथी शावक की पांचवीं मौत है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने सुबह तालाब में शावक का शव तैरता हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि इस क्षेत्र में वर्तमान में करीब 62 हाथियों का झुंड सक्रिय है, जो अक्सर गांवों के आसपास विचरण करते हैं। लगातार हो रही हाथियों की मौतों ने वन विभाग की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।










